Whatsapp group New Indian comics sets
https://chat.whatsapp.com/JdXM8RkYzwBEHv2KgZUq0I
credit
M Pankaj
ब्रह्मास्त्र यह फिल्म जब कागजों पर शुरू हुई थी तब इसका कंसेप्ट बहुत ही अच्छा था ब्रह्मास्त्र को लेकर बहुत उत्सुकता थी लोगों में कि किस प्रकार की फिल्म होगी।
कुम्भ मेले में ड्रोन द्वारा इसके लोगो का लेज़र शो उत्सुकता पैदा कर रहा था।
फिल्म में बहुत ही बड़ी स्टार कास्ट को रखा गया लेकिन जब फिल्म को पर्दे पर उतारने का समय आया तो स्क्रीनप्ले उतना ही बेकार रहा।
स्टार कास्ट के साथ शाहरुख खान का कैमियो भी रखा गया जो कि शाहरुख के स्वदेश मूवी के किरदार मोहन भार्गव का है जो कि एक अच्छा प्रयोग लगा।
अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार हैं इसमें साउथ से नागार्जुन को भी लिया गया लेकिन नागार्जुन का किरदार बहुत ही फीका और निरर्थक लगा मुझे।
अमिताभ तो अमिताभ हैं,अच्छे से गुरु का किरदार निभा गए हैं।उम्र का असर अब उन पर दिखता है।
अजीब से शस्त्रों को दिखाया है जैसे कि वानराष्त्र,नंदीआश्त्र आदि।
कौन सा अस्त्र कब किस अस्त्र को काट दे कब खुद ही कमजोर पड़ जाए पता ही नहीं चलता।
Whatsapp group New Indian comics sets
https://chat.whatsapp.com/JdXM8RkYzwBEHv2KgZUq0I
अजीब घाल मेल है।
प्रेम के समझ ब्रह्मास्त्र भी निष्क्रिय हो गया अजीब तुचियापा है अपने बॉलीवुड का।
प्रेम पुराणों से भी ऊपर रहता है हमेशा।
बहुत अच्छे और बड़े सेट बनाए गए लेकिन इफेक्ट के नाम पर सिर्फ एक लेजर शो लगता है
जो कि बार बार रिपीट मोड में है और एक वक्त के बाद बहुत ही इरिटेटिंग लगता है।
3d में दृश्य प्रभावशाली लगे हैं।
2d में तो और बकवास लगेगी फ़िल्म।
फ़िल्म में कहीं भी कोई लॉजिक नहीं है वैसे तो सिनेमा की 90% फिल्में बिना लॉजिक के ही बनती हैं।लेकिन डायरेक्टर आपको कितने कॉन्विनसिंग तरीके से चीज़ें दिखाता है उस पर भी डिपेंड करता है।
अभिनय के नाम पर बस अमिताभ ही थोड़ा बहुत अच्छे लगते हैं बाकी रनवीर आलिया ने कुछ भी होमवर्क नहीं किया अपने किरदारों के लिए।
और वो जुनून नाम वाली असुरिन मौली गांगुली।


साथ में उसके दो चेले चपाटे एक रफ्तार और एक शायद ज़ोर नाम था या जोश
कार्टून से लगे हैं।
देखनी हो तो अपने रिस्क पर देखें।
बाकी मुझे फ़िल्म कोइ खास नहीं लगी,बाकी कुछ लोगों को ये फ़िल्म बहुत जबर भी लगेगी,जैसे मेरे बेटे को बहुत पसंद आई अपनी मार्वल मूवीज की तरह।
Whatsapp group New Indian comics sets
https://chat.whatsapp.com/JdXM8RkYzwBEHv2KgZUq0I
धन्यवाद अपने पटल पर स्थान देने के लिए।